बिलारी। नगर स्थित तहसील परिसर में मत्स्य पालन आवंटन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जारी की गई 73 ग्रामों की विज्ञप्ति में 54 आवेदन प्राप्त हुए। राजस्व टीम की जांच के बाद प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
   गुरुवार को आयोजित मत्स्य पालन आवंटन शिविर में तहसील क्षेत्र के 73 ग्रामों की विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसके सापेक्ष लगभग 54 आवेदन प्राप्त हुए। तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर राजस्व टीम द्वारा आवेदकों की जांच करा कर पात्र लाभार्थियों को मत्स्य पालन का आवंटन कर दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह, मत्स्य पालन निरीक्षक विजय श्रीवास्तव, आर के ब्रजेश कुमार आदि मौजूद रहे।