Ad Code

Responsive Advertisement

सीएचसी बिलारी परिसर में रोगियों की लगी कतार


बिलारी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आए रोगियों की लंबी कतार लग गयी। जिसको चिकित्सा टीम ने कोविड-19 की गाइड लाइन में उपचार किया।
 बुधवार को सवेरे 8:00 बजे ही रोगियों का पर्चे बनना शुरू हो गया। इस दौरान अनेक रोगियों की लंबी कतार लग गई। जिसके चलते चिकित्सा टीम ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए रोगियों का उपचार किया और उन्हें रोग से संबंधित दवाई दी गई। रोगियों को देखने में डॉक्टर श्वेतांबरी, डॉ राजेश उपाध्याय रहे। इनके अलावा चिकित्सा अधीक्षक अपना संदीप गुप्ता ने अनेक रोगियों को देखने के साथ साथ सीएचसी के सभी विभागों में भ्रमण किया और रोगियों को ठीक से उपचार करने के निर्देश दिए। दंत चिकित्सक डॉक्टर शाहनवाज आलम के कक्ष में भी दंत रोगियों की संख्या में वृद्धि देखी गई। डॉक्टर संदीप गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन लगभग सवा सौ रोगी उपचार के लिए सीएचसी आ रहे हैं। जिनमें मुख्य रुप से एलर्जी, वायरल फीवर, डायरिया, फ्लू आदि के रोगी हैं। जिन के उपचार के लिए दवाई दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ