Ad Code

Responsive Advertisement

आवास विकास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के वंचित पात्रों ने क्षेत्रीय विधायक का किया घेराव

ग्रामीणों ने धान खरीद की बदहाली तथा पुलिस द्वारा उत्पीड़न का मुद्दा भी उठाया 
 विधायक ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का दिया आश्वासन
बिलारी। सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान मंगलवार को क्षेत्र के जरगांव गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के वंचित रखें जाने को लेकर घेराव किया। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक के सामने धान खरीद केंद्रों पर किसानों को आ रही परेशानी तथा पुलिसकर्मियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायतें रखीं। इस दौरान विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका अपने स्तर से निदान कराने का आश्वासन दिया। 
 इस अवसर पर विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि आपकी समस्याएं गंभीर है परंतु मौजूदा प्रदेश सरकार लोगों की समस्याएं निपटाने की बजाय उन्हें बढ़ाने के लिए ज्यादा गंभीर नजर आती है। फिर भी वह अपने स्तर से समस्याओं के निदान कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इसी मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद उस्मान एडवोकेट ने भी प्रदेश सरकार को विकास के लिए संवेदनहीन बताते हुए ग्रामीण क्षेत्रों, किसान, मजदूर और दलितों की उपेक्षा करने वाला बताया। इस अवसर पर समाजवादी प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, शमीम इदरीसी, बशर मलिक, अंकित चौहान नितिन सागर, थान सिंह सागर मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ