Ad Code

Responsive Advertisement

उत्तर प्रदेश- हाथरस कांड के दोषियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर धरने पर बैठे सफाई कर्मचारी।

मुजफ्फरनगर– हाथरस कांड के खिलाफ गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं प्रदर्शन तो कहीं पर कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने विरोध जताया। उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने व आरोपितों को फांसी देने की सरकार से मांग की।इसी के मद्देनजर नगर पंचायत बुढाना कार्यालय पर हाथरस कांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर सफाई कर्मी 2 दिन के लिए कामकाज बन्द कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, दरअसल मामला नगर पंचायत बुढाना का है जहाँ उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने सफाई कार्य को बन्द कर धरने पर बैठते हुए अधिशासी अधिकारी ओमगिरी को ज्ञापन सौपा है धरने पर बैठे नीरज बहोत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के कई स्थानों पर सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई कार्य दो दिन के लिये पूर्ण रूप से बन्द कर दिया हैं जिसमें हाथरस कांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है।उन्होंने जानकारी देते हो बता कि अगर सरकार द्वारा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो यह धरना प्रदर्शन अनिश्चित कालीन तक रहेगा ओर काम बिल्कुल बन्द रहेगा।वही इस सम्बंध में ईओ ओमगिरी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे सफाई कर्मचारी हैं इन्होंने सरकार से मांग की है कि हाथरस में हुए रेप कांड को लेकर निष्पक्ष कार्यवाही हो जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये और पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ