Ad Code

Responsive Advertisement

उत्तर प्रदेश- ट्रेवेल एजेंसी की आड़ में चला रहा था हवाला नेटवर्क, एक करोड़ रुपए के साथ एजेंट गिरफ्तार।

लखनऊ– राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने बुधवार रात एक बड़े हवाला कारोबार रैकेट का पर्दाफाश किया। डीआरआई की टीम ने खुर्रमनगर में एक करोड़ रुपये और लाखों की विदेशी मुद्रा के साथ एक ट्रैवेल एजेन्ट को गिरफ्तार किया। एजेन्ट से पूछताछ में अंतरराष्ट्रीय रैकेट और विदेशी हाथ होने का शक होने पर डीआरआई ने ईडी को भी सूचना दे दी। इस आरोपी की ट्रैवेल एजेन्सी का दफ्तर हुसैनगंज में है। इस दफ्तर में मिले कम्प्यूटर व कुछ दस्तावेज कब्जे में ले लिये गए। डीआरआई इसके आका के बारे में पता कर रही है। डीआरआई टीम म्यांमार से तस्करी कर सोना भारत लाये जाने वाले नेटवर्क की जांच कर रही थी। ये जांच आगे बढ़ने पर हवाला के तार भी जुड़ गए। इस दौरान ही डीआरआई को खुर्रम नगर की एक गली में इस एजेन्ट के होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद ही टीम ने इस गली में एक घर पर छापा मारा। यहां सबसे ऊपरी मंजिल पर रहने वाले शख्स के पास करेंसी होने की सूचना थी। पर, टीम को यह अंदाजा नहीं था कि युवक के पास इतनी मुद्रा होगी। साधारण से दिखने वाले उस शख्स के पास डीआरआई को एक करोड़ रुपए की भारतीय मुद्रा मिली। इसके अलावा विदेशी करेंसी भी थी। डीआरआई के अनुसार आरोपी ने बताया कि हुसैनगंज स्थित दिलकुशा अपार्टमेंट में उसका दफ्तर है। इस मामले में अभी कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। डीआरआई ने मुगलसराय स्टेशन पर तीन किलो सोना पकड़ा था। गिरफ्तार आरोपी ने हवाला कारोबार की बात कबूली थी। इसी क्रम में वाराणसी से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उनसे पूछताछ हुई तो उन लोगों ने लखनऊ के इस ट्रैवेल एजेन्ट का नाम बताया था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ