Ad Code

Responsive Advertisement

सराहनीय सामग्री तैयार करने हेतु शिक्षकों की ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित

पांच सहअध्यापकों का हुआ चयन, कु० स्मृति दीक्षित रहीं प्रथम


मुरादाबाद 09 अक्टूबर (संवाददाता)। विद्यालय, ब्लॉक व जिला स्तरों पर हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता में पांच सर्वश्रेष्ठ प्रविष्ठियों को जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए नामित किया गया है जिसमें स्मृति दीक्षित, राहुल शर्मा, नजाकत अली, अलीम जावेद व अर्चना सिंह का चयन हुआ।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि विशेष सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबधित सराहनीय सामग्री तैयार करने के लिए शिक्षकों की ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में 631 शिक्षकों ने भाग लिया उनमें से विद्यालय स्तरीय नोडल अधिकारी द्वारा 280 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्ठियों को ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया गया था।
 स्तर पर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारियों द्वारा पांच सर्वश्रेष्ठ प्रविष्ठियों को नामित किया है। जिला स्तर पर इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक ब्लॉक स्तर से नामांकित की गई सर्वश्रेष्ठ पांच प्रविष्ठियों के आधार पर किया गया जिसमें कुल 50 प्रविष्टियाँ ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए गठित पैनल ने इन 50 प्रविष्ठियों में से पांच प्रविष्ठियों का चयन किया जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया जट की स्मृति दीक्षित, कृष्णा वाल विद्या मंदिर इंटर कालेज मंगूपुरा के राहुल शर्मा, चित्रगुप्त इंटर कालेज के नजाकत अली, पी०सी०एस बिलारी के अलीम जावेद तथा आर्य कन्या इंटर कालेज की सहअध्यापिका अर्चना सिंह शामिल हैं। ऑनलाइन प्रतियोगिता के निर्णांयक डॉ० श्वेता पूठिया, सुस्मिता श्रीवास्तव, डॉ० नीलम रहीं। जिला समन्वयक विकास कान्त गुप्ता, रविन्द्र कुमार चीहान, एस०के० नैथन, मधुबाला त्यागी, मृडीक व्रतेश, अरूण कुमार, हरिसिंह, चंद्रपाल, राजीव शर्मा लोकमान सिंह का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ