Ad Code

Responsive Advertisement

किसानों की विद्युत समस्याओं का शीघ्र ही निदान किया जाएगा।

मुरादाबाद बिलारी तहसील के कुंदरकी क्षेत्र में जैतवाड़ा विद्युत उपकेंद्र से जुड़े किसानों की विद्युत समस्याओं का शीघ्र ही निदान किया जाएगा। भाकियू असली ने समाधान ना होने पर पुनः आंदोलन की चेतावनी दी है। जैतवाड़ा विद्युत उपकेंद्र के सिकंदरपुर पट्टी फीडर से दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं ।इनमें जैतिया फिरोजपुर, फरेंदी आदि गांव भी शामिल हैं जो भाकियू असली के प्रभाव वाले हैं। इन गांवों में खराब मीटर ना बदलने ,खराब मीटरों की वजह से त्रुटिपूर्ण बिल आने एवं अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। कल बिस्कुट फैक्ट्री पर मुरादाबाद- आगरा हाईवे जाम के दौरान राष्ट्रीय महासचिव चौधरी महक सिंह ने उपरोक्त मुद्दों को उठाया था। इस सिलसिले में उप जिलाधिकारी कार्यालय में आज एसडीओ विद्युत मझोला को उप जिलाधिकारी ने वार्ता के लिए बुलाया था ।उप जिलाधिकारी के कार्यालय में संपन्न वार्ता में एसडीओ मझोला ने सभी समस्याओं के निदान का त्वरित रूप से निदान कराने का आश्वासन दिया और कहा कि वह बड़े अधिकारियों से आज ही मिलकर समस्याओं का समाधान करा देंगे ।इसके अलावा जैतिया फिरोजपुर गांव में गांगन नदी पर बनने वाले पुल की भी मांग उठाई गई ।उप जिला अधिकारी प्रबुद्ध कुमार सिंह ने भाकियू प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की आज ही वह सेतु निगम को पुल बनाने हेतु पत्र लिखेंगे, आशा है कि जल्दी ही पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा ।इस मौके पर भाकियू प्रतिनिधिमंडल की ओर से राष्ट्रीय महासचिव चौधरी महक सिंह, तहसील अध्यक्ष ठा. मनवीर सिंह, जिला महासचिव बहोरन सिंह , सियाराम कश्यप, राकेश कुमार कश्यप जिला मीडिया प्रभारी, विनोद गिरी, आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ