बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के गांव हरौरा निवासी बंदना ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी लेकिन 11 महीनेे बीतने पर भी उसके पति का कोई पता नहीं लग सका, अपने पति की तलाश को लेकर कोतवाली में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठकर मांग कर रही है। गांव निवासी वंदना ने 7 अक्टूबर 2019 को तहरीर देकर कहा था कि उसके पति मलखान सिंह उर्फ गुड्डू 3 अक्टूबर 2019 को 5 बजे मोटरसाइकिल से गए थे और यह कहा था कि वह शाम को चंदौसी से वापस लौट आएंगे लेकिन रात को फोन पर सूचना दी कि वह अब लेट हो चुके हैं। वह सुबह आएंगे लेकिन उसके बाद से अब तक कोई भी पता नहीं लग सका। पीड़ित महिला ने एक संदिग्ध युवक को पुलिस से पकड़वाया था लेकिन पुलिस ने बिना कोई कार्यवाही के उसे छोड़ दिया और अब बुधवार को सवेरे से अपने 5 वर्षीय बेटे और अपनी ननद और उसके। बच्चे के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गई। पुलिस टीम ने उनके बच्चों को खाना खिलाने का प्रयास किया तो बच्चों ने खाने से साफ इंकार कर दिया। बच्चे का कहना है कि मेरे पापा को बुलाओ तभी खाना खाएंगे। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ