गौतम बुद्ध नगर– मुरादाबाद के डीपीआरओ (जिला पंचायती राज अधिकारी) राजेश कुमार सिंह के खिलाफ पत्नी मनीषा सिंह ने नोएडा के महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला थाने में डीपीआरओ पर अवैध रूप से दूसरी शादी करने, गाली देने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता ने ननद और नंदोई को भी आरोपी बनाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, मनीषा सिंह ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है कि उनकी शादी वर्ष 1992 में राजेश कुमार सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। वह वैवाहिक जीवन को बचाने के लिए जुल्म सहती रही।
इस दौरान उन्हें एक बेटा और एक बेटी हुई। सेक्टर-52 नोएडा निवासी मनीषा ने पुलिस को बताया कि पति अक्सर कई दिन तक घर से गायब रहते थे और कुछ नहीं बताते थे। कोरोना के दौरान उन्होंने पत्नी को बताया था कि वह मुरादाबाद में ही ड्यूटी पर हैं और उन्हें होम क्वारंटीन का आदेश दिया गया है।
आरोप है कि इसी दौरान मनीषा ने उन्हें गाजियाबाद के मकान में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। मनीषा ने जब विरोध किया तो उनसे मारपीट की गई। मनीषा ने पति पर सरकारी पद का दुरुपयोग करने और सरकारी वाहन का अवैध रूप से इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है।
0 टिप्पणियाँ