बिलारी। नगर के डाकबंगला के निकट स्थित एम०आई० हाउस पर बिलारी में प्रथम बार पहुंचने पर पर्वतारोही मोहम्मद नूर अली का फूल माला बनाकर बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने स्वागत किया।
बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान को पर्वतारोही मोहम्मद नूर अली ने बताया कि उन्होंने अब तक तीन बड़े पर्वतों भारत का तिरंगा फहराया है। जम्मू कश्मीर की कांगड़ी चोटी पर्वत (20190 फिट),
उत्तरकाशी की केदारकांठा पर्वत( 12600 फिट),
हिमाचल प्रदेश के नारकंडा पर्वत 11152फिट पर चढ़ाई कर भारत का तिरंगा फहराया है। पर्वतारोही मोहम्मद नूर अली ने बताया कि उनका लक्ष्य अब दक्षिण अफ्रीका की किलम जारो, एल्बुस चोटी पर भारत का तिरंगा फहराने का है।
इस अवसर पर बोलते हुए विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि कांठ क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी पर्वतारोही मोहम्मद नूर अली ने देश का नाम रोशन किया है और मैं कामना करता हूं कि मोहम्मद नूर अली पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर बसर मलिक, सौरव यादव,विश्वजीत यादव उर्फ चीकू, प्रशांत गुप्ता, अरविंद सिंह, उस्मान अली आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ