मुरादाबाद। महानगर में रहने वाले निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने शहर में अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं। योजना के तहत गरीबों को केवल साढ़े तीन लाख रुपये । में मकान मिलेंगे। कर्ज की रकम उन्हें तीन साल में लौटानी होगी।
मुरादाबाद सहित प्रदेश के 19 जिलों में मकान की बुकिंग के लिए पोर्टल खोला गया है। आवास विकास परिषद योजना के तहत शहर में 240 मकान, उपलब्ध कराएगा। घर खरीदने के इच्छुक लोग 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पूर्व 288 आवासों । का निर्माण हो रहा है जिनका आवेदन हो चुका है। अब नए सिरे से मकानों के आवेदन मांगे गए हैं। योजना के तहत घर खरीदने पर सरकार सब्सिडी देती है। जो 2.67 लाख रुपये तक होती है। इसके अतिरिक्त शेष रकम लाभार्थी को किश्तों के रूप में निश्चित समयावधि में
लौटानी होती है। जिसके लिये तीन साल का समय तय किया गया है। शहर में 240 मकानों के लिये बुकिंग खोली गई है। मकान का कारपेट क्षेत्रफल 22.77 वर्ग मीटर व सुपर एरिया 34.07 वर्ग मीटर होगा। आवेदन के लिए लोग 100 रूपये में पंजीकरण पुस्तिका खरीद सकते हैं। इसके बाद ₹5000 पंजीकरण धनराशि के साथ उन्हें उसी बैंक में जमा करना होगा जहां से आवेदन खरीदेंगे। आवास विकास परिषद केअधिशासी अभियंता पवन वर्मा ने बताया कि आवेदन प्रकिया की जानकारी के लिए लोग परिषद के संपत्ति कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
इस तरह करें आवेदन
सबसे पहले पीएमएवाई की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें। यदि आप उपरोक्त किसी वर्ग से संबंध रखते हैं तो होम पेज पर दिए गए सिटीजन असेसमेंट पर क्लिक करें। इसके बाद चेक आधार/आईडी नंबर एग्जिस्टेंस वाला पेज खुल जाएगा। यहां पहले कॉलम में आधार नंबर दर्ज करें, दूसरे कलम में आधार पर लिखा अपना नाम दर्ज करें। इसके बाद आवेदन फार्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई अपनी पुरी जानकारी भर दें। सभी जानकारी भरकर कैप्चा कोड डालने के बाद अपने फार्म को सबमिट करें। इस आवेदन फार्म का शुल्क 100 रुपये है और रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पांच हजार रुपये बैंक में जमा कराने होंगे ।
मुरादाबाद से मन्नू अग्रवाल की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ