मुरादाबाद। टीएमयू स्थित कोविड सेंटर की पांचवीं मंजिल पर भर्ती एक हेड कांस्टेबल ने शनिवार रात नौ बजे खिड़की से कूदकर जान दे दी। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर हेड कांस्टेबल को शुक्रवार को यहां भर्ती कराया गया था।
मूल रूप से बदायूं निवासी हेड कांस्टेबल दिवाकर शर्मा एसएसपी कार्यालय में तैनात थे। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें टीएमयू कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। सेंटर के नोडल अधिकारी डा. वीके सिंह ने बताया दिवाकर शनिवार को अजीब हरकतें कर रहे थे। वह अचानक उग्र हो उठे और स्टाफ से भिड़ गए। इस पर उन्हें दवाई देकर सुलाया गया। 
रात नौ बजे वह जागे और अचानक फिर से हिंसक हो गए। उन्होंने ड्रिप स्टैंड लेकर कई कर्मचारियों पर हमला करने की कोशिश की। कर्मचारी संभलते या उन्हें संभाल पाते कि इस बीच उन्होंने खिड़की से छलांग लगा दी। पांचवीं मंजिल से नीचे गिरते ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और अस्पताल प्रबंधन टीम के लोग मौके पर पहुंचे। आला अधिकारियों को सूचना दी गई। इससे पूर्व इस कोविड सेंटर की छत से एक बैंक मैनेजर कूदकर जान दे चुके हैं। एक महिला की भागने की कोशिश में छत से गिरकर मौत हो चुकी है।  
बरेली के सुभाष नगर में रहता है सिपाही का परिवार
टीएमयू स्थित कोविड 19 सेंटर की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान देने वाले हेड कांस्टेबल दिवाकर शर्मा मूलरूप से बदायूं निवासी थे। उनका परिवार बरेली के सुभाष नगर में रहता है। जबकि दिवाकर शर्मा लाइनपार हनुमान नगर में अकेले किराये के मकान में रहते थे।
 
 लापरवाहीः गिरकर-कूदकर अब तक जा चुकी हैं तीन जानें
टीएमयू स्थित कोविड सेंटर में मरीजों की सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है। कुछ दिन के अंतराल में ही बैंक मैनेजर और हेड कांस्टेबल कूदकर आत्महत्या कर चुके हैं, जबकि बिलारी के एक गांव की महिला भागने के चक्कर में नीचे गिरकर अपनी जान गंवा चुकी है। इसके अलावा एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर चुके हैं।। इलाज में लापरवाही के कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं।
19 अगस्त को बिलारी के ग्वारऊ गांव निवासी एक महिला ने कोविड अस्पताल की दूसरी मंजिल से भागने की कोशिश की थी। इसी दौरान महिला गिर गई थी। जिसमें उसकी मौत हो गई थी। महिला के पति ने बताया था कि वह 18 अगस्त की रात पौने तीन बजे अपनी पत्नी को यहां भर्ती कराने के बाद घर चला गया था। तब उसे कोई परेशानी नहीं थी। महिला के पति ने भी लापरवाही का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस की ओर से इसमें कोई जांच नहीं की गई। 

इसके बाद 28 अगस्त की रात बैंक मैनेजर राजेश कुमार ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। विजय कुमार प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की बिलारी शाखा में थे। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वह पहले होम आइसोलेट रहे। इसके बाद वह टीएमयू में भर्ती हुए थे। बैंक मैनेजर के भाई ने इस मामले में जांच की मांग की है। शनिवार रात हेड कांस्टेबल दिवाकर शर्मा ने कूद कर आत्महत्या कर ली। दिवाकर शर्मा को शुक्रवार को कोरोना संक्रमित आने के बाद भर्ती कराया गया था।