संभल। भाजपा के नगर मंत्री सत्यप्रकाश उर्फ सत्य को भाजपा जिलाध्यक्ष ने पदमुक्त करने के साथ ही पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई नगर मंत्री को नकली शराब बनाने के आरोप में जेल भेजे जाने के बाद की गई है। आरोपी नगर मंत्री को सोमवार को कोतवाली पुलिस ने जेल भेजा था।
बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गवंशी की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि संभल नगर के मंत्री सत्यप्रकाश सैनी उर्फ सत्य को गलत कार्यों में सम्मिलित होने के चलते पद मुक्त करने के साथ ही भाजपा से निष्कासित किया जाता है। आपराधिक छवि के लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है। क्षेत्रीय अध्यक्ष की संस्तुति के बाद यह कार्रवाई की गई।
28 अगस्त को कोतवाली पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। मौके से 45 कैन में भरी 2250 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट बरामद की थी। स्प्रिट की कीमत 25 लाख रुपये बताई थी। इसके अलावा पांच किलो यूरिया, 50 खाली पव्वे, 20 शराब से भरे हुए पव्वे, कुछ स्टिकर, ढक्कन तथा उपकरण बरामद किए थे। दो कारें भी कब्जे में ली थीं।
बाद में विवेचना के दौरान सत्यप्रकाश उर्फ सत्य का नाम इस मामले में बढ़ाया था। सोमवार को सत्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
हमारी पार्टी में गलत कार्य करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। सेवा सप्ताह समाप्ति के बाद पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करूंगा। सभी को स्पष्ट कहा जाएगा कि कोई भी किसी गलत कार्य में शामिल न हो। यदि कोई गलत कार्य में शामिल मिला तो कार्रवाई की जाएगी। पार्टी की छवि धूमिल नहीं होने दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ