नई दिल्ली- पुलिस में अब दो की जगह तीन स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर होंगे। जी हां दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अपने मौजूदा दो लॉ एंड ऑर्डर जोन (साउथ और नॉर्थ) को अब तीन ऐसे जोन में बांट दिया है। नई व्यवस्था के तहत तीन स्पेशल कमिशनर लॉ एंड ऑर्डर को दक्षिण, मध्य और पश्चिमी जोन से जाना जाएगा। इसमें प्रत्येक जोन में दो-दो पुलिस रेंज हैं, जिसकी कमान ज्वाइंट कमिश्नर स्तर के अधिकारी संभालते हैं। नई व्यवस्था का यह आदेश मंगलवार देर रात जारी किया गया। इस बदलाव के साथ ही स्पेशल कमिश्नर स्तर के छह वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। 1989 बैच के एक आईपीएस अधिकारी रणवीर सिंह कृष्णिया, जो स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर-दक्षिण के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उनके कार्यक्षेत्र में नए आदेश के साथ एकमात्र बदलाव यह है कि वह केवल दक्षिणी और नई दिल्ली रेंज की कमान सभांलेंगे। पहले दक्षिण क्षेत्र दक्षिणी रेंज, नई दिल्ली रेंज, और पश्चिमी रेंज शामिल थे। वहीं 1992 बैच के सतीश गोलछा अब स्पेशल कमिश्नर सेंट्रल रेंज होंगे, जिसमें सेंट्रल और पूर्वी रेंज शामिल हैं। मंगलवार तक, गोलचा स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर (नॉर्थ) के रूप का संभाल रहे थे। इसके तहत पूर्वी, सेंट्रल और उत्तरी रेंज थे। वहीं स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर पश्चिमी रेंज की कमान 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय सिंह करेंगे। पश्चिमी क्षेत्र में पश्चिमी और उत्तरी रेंज शामिल हैं। सिंह पिछले साल नवंबर से स्पेशल कमिश्नर-ट्रांसपोर्ट एंड लाइसेंसिंग का पद संभाल रहे थे, जब उन्हें तीस हजारी कोर्ट परिसर के विवाद के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर- नॉर्थ से ट्रांसफर कर दिया गया था।
0 टिप्पणियाँ