लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापसी के प्रयास में लगी समाजवादी पार्टी ने विधानसभा 2022 की तैयारी के साथ ही लोगों तक अपनी वर्चअल पहुंच बढ़ाने के लिए यूट्यूब पर अपना चैनल लॉन्च किया है।
 समाजवादी पार्टी ने यूट्यूब पर 'बायसिकिल टीवी' के नाम से अपना चैनल लॉन्च किया। साइकिल पार्टी का चुनाव चिन्ह है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के यूट्यूब पर अपने-अपने चैनल हैं। यह राष्ट्रीय स्तर पर फॉलोअर्स के साथ बेहद सक्रिय हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी का यह चैनल 'बायसिकिल टीवी' सिर्फ उत्तर प्रदेश केंद्रित है।
समाजवादी पार्टी ने बीते हफ्ते इस चैनल को लॉन्च करने से पहले मीडिया विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं, क्यूरेटर, फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफरों की एक समर्पित टीम तैयार की है। यह टीम वर्तमान में चैनल के लिए कंटेंट तैयार कर रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण के इस दौर में समाजवादी पार्टी यूट्यूब पर साइकिल टीवी के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के प्रयास में है। समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर वर्चुअल कैंपेनिंग की तैयारी में है। इस चैनल को लॉन्च करने का पार्टी का उद्देश्य भी यही है।

साइकिल टीवी चैनल पर समाजवादी पार्टी ने एक दर्जन से अधिक वीडियो वृत्तचित्र को लोड किया गया है। उनमें से कुछ सत्तारूढ़ भाजपा और उसकी सरकार पर विभिन्न मुद्दों पर हमले हैं, जबकि अन्य का उद्देश्य प्रदेश में काम कर चुकी अखिलेश यादव सरकार की पार्टी और उपलब्धियों को प्रचारित करना है।

साइकिल टीवी पर 'उत्तर प्रदेश, भारत .. मेरा परिवार है शीर्षक वाले वृत्तचित्रों में पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का जीवन वृतांत है। इसके साथ साइकिल टीवी चैनल पर अन्य डॉक्यूमेंट्री का शीर्षक 'धरतीपुत्र मुलायम सिंह', 'इफ मिशन 2022-22 बाइसिकिल' में उत्तर प्रदेश के लोगों से समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की गई है। साइकिल टीवी यूपी विधानसभा चुनाव में लोगों से पार्टी के लिए वोट करने का आग्रह करता है, तो 'सेव यूपी, हार्ट ऑफ इंडिया' में उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा गया है। इसमें एक लघु फिल्म आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर और दूसरी 108 एंबुलेंस पर केंद्रित है। समाजवादी हौसला (समाजवादी ग्रिट) शीर्षक की शार्ट फिल्म सपा युवा नेताओं पर लाठीचार्ज और उनके संघर्ष पर है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा ने बताया कि यूट्यूब पर पार्टी के उत्तर प्रदेश केंद्रित चैनल साइकिल टीवी को लॉन्च करने का कारण अपनी पार्टी के अभियान के साथ काम को इस कठिन दौर में लोगों तक पहुंचाना है। इसके साथ ही पार्टी के विचारों और विचारधाराओं को बढ़ावा देने के साथ पिछली सपा सरकार की उपलब्धियों, पार्टी के भविष्य के कार्यक्रमों, घोषणाओं, सत्ताधारी पार्टी को बेनकाब करने और उनके को सामने लाने में पार्टी इस चैनल का उपयोग करेगी। इसके साथ ही पार्टी के लाइव कार्यक्रम तथा प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी दिखाया जाएगा। इस चैनल के साथ ही समाजवादी पार्टी यूपी में अपना एक सक्रिय चैनल रखने वाली एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी बन गई है।
लखनऊ से अभिनव चौधरी की रिपोर्ट