Ad Code

Responsive Advertisement

उत्तर प्रदेश- पुलिस के घंटो तक हाथ जोड़ते रहे मां और भाई,नहीं दर्ज किया मुकदमा

आगरा– एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग की पीजी छात्रा डॉ. योगिता गौतम की हत्या कर दी गई। कल फतेहाबाद हाईवे पर बमरौली कटारा क्षेत्र में उनका शव मिला था। इससे पहले डॉ. योगिता के भाई डॉ. मोहिंदर कुमार गौतम ने एक डॉक्टर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। डॉ. योगिता गौतम की मां आशा गौतम और भाई डॉ. मोहिंदर कुमार गौतम के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिलखते हुए डॉ. मोहिंदर बोले, जैसा हमारे साथ हुआ किसी और के साथ नहीं हो। बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे एमएम गेट थाने पहुंच गए थे। शाम छह बजे तक थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। शव की पहचान के बाद पुलिस घबरा गई। आनन-फानन में उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे थाने पहुंचे। पुलिस को बताया कि बहन का अपहरण हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में कोई कार वाला बहन को खींचकर ले गया है। पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी। इंतजार करने को कहा। वह एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां विभागाध्यक्ष से मिले। बताया कि डॉ. योगिता लापता हैं। विभागाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस के पास जाएं। वह कुछ नहीं कर सकतीं। उनकी बहन की पिछले दिनों सभी ने तारीफ की थी। बहन उस टीम में शामिल थी जिसने कोविड महिला मरीज की डिलीवरी कराई थी। उस समय बहन की खुशी का ठिकाना नहीं था। वह फिर एमएम गेट थाने पहुंच गए। हाथ जोड़कर वहां बैठे रहे। शाम साढ़े पांच बजे उन्हें किसी सिपाही ने बताया कि एक अज्ञात युवती का शव मिला है। पोस्टमार्टम हाउस पर है। उसे भी जाकर देख लो। वह शव देखने पहुंचे। शव उनकी बहन का था। तब घबराई पुलिस दौड़भाग करने लगी। पुलिस आरोपित डॉक्टर विवेक तिवारी से पूछेगी। पूछताछ के लिए भी एसएसपी ने स्पेशल टीम बनाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ