Ad Code

Responsive Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में छह अधिवक्ताओं को पदोन्नति की मंजूरी दी

नई दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में छह अधिवक्ताओं को पदोन्नति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कॉलेजियम की मंजूरी के बाद इन वकीलों के जज बनने का रास्ता साफ हो गया है। शीर्ष अदालत के कॉलेजियम ने 17 अगस्त को हुई अपनी बैठक में वरिष्ठ वकील जसमीत सिंह, अमित बंसल, तारा वितस्ता गंजू, अनीश दयाल, अमित शर्मा और मिनी पुष्करणा को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एस.ए. बोबड़े की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में वकील राजेश कुमार भारद्वाज को पदोन्नत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ