Ad Code

Responsive Advertisement

बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी मौहम्मद इरफान के जन्मदिन पर सर्वधर्म समाज ने किया याद, जन्मदिन पर विधायक हाजी मौहम्मद इरफान द्वारा कराये गये विकास पर की चर्चा


बिलारी।  नगर के पौड़ाखेड़ा मंदिर के पास स्थित सभासद देवेश शर्मा के आवास पर बिलारी विधानसभा के प्रथम विधायक मरहूम हाजी मौहम्मद इरफान साहब के जन्मदिन पर उनके द्वारा कराये गये विकास कार्य को सर्वधर्म समाज द्वारा याद किया गया। 
इस अवसर पर बोलते हुये सभासद देवेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बिलारी तहसील के ग्राम मौहम्मद इब्राहीमपुर में 22 अगस्त 1951 को जन्में हाजी मौहम्मद इरफान साहब जोकि एक विकास पुरूष योद्धा के रूप में बिलारी विधानसभा के प्रथम विधायक बनें। 
आज ही के दिन आपका जन्म हुआ था। आपने ही बिलारी का नाम उत्तर प्रदेश में रोशन करने का काम किया। 
आपने 1 साल बनाम 10 साल सोचकर बिलारी विधानसभा का 40 साल के हिसाब से 4 साल में विकास कर दिखाया, शायद ही कोई विधायक कर सकें।
आपने हर वर्ग, हर मजहब के लिये काम किया, चाहे वह बेरनी का शिव मंदिर हो या तिसावें की दरगाह। 
आपके द्वारा गांव गांव में भ्रमण कर पक्की सड़कें बनवाई गई, गांवों से गुजरने वाले मार्गों को पक्का बनाया गया, लोहिया, जेनेश्नर मिश्र जैसी योजनाओं में गांवों का चयन कराकर जनता को लाभ दिलाया गया, बिलारी में चौधरी चरण सिंह पार्क का निर्माण कराना हो जैसे हजारों काम आपके ही द्वारा ही किये गये। 
आप हर किसी की मदद के लिये हमेशा तैयार रहते थें, चाहे दिन हो या रात।  आप लोगों के खुशी/गम में शामिल होकर लोगों के बीच रहते थे। शायद इसीलिये लोगों के दिलों में आपके लिये भरपूर प्यार आज भी है। 
इस अवसर पर देवेश शर्मा एडवोकेट सभासद जिला सचिव समाजवादी पार्टी मुरादाबाद, इसरार मामू सभासद ,शानू सभासद, चेतन चौधरी सभासद, आतिफ कमाल एडवोकेट ,नदीम फारुकी सभासद, अविनाश यादव,अभिनव चौधरी, शमीम अहमद, विशेष शर्मा ,अक्षय गुप्ता, अरविंद सिंह, प्रशांत गुप्ता ,सुनील लाला ,फारुख सैफी ,डॉक्टर धर्मवीर सिंह यादव, राजीव चौधरी ,माजिद अंसारी, राजीव शर्मा,  मौहम्मद सुहैल सैफी, वाजिद खान, रोहित त्रिपाठी, साजिद सैफी, विपिन यादव आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि  दी।उधर ग्राम थांवला में भी विधायक मरहूम हाजी मौहम्मद इरफान को याद किया गया और उनके लिये विशेष दुआ भी की गई। इस मौके पर  ग्राम प्रधान अनीश  ,रिहान पाशा, बब्बू फाजिल मलिक, नवी सेन, अखतर, शाहिद मास्टर ,फाजिल मलिक, राहतजान, दिलशाद, अमीन साहब आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ