बिलारी। नगर के मोहल्ला अंसारियान स्थित साबिर उस्ताद के कैंप कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी की जन विरोधी नीतियों को बताया और पार्टी से आहत होकर समाजवादी पार्टी को अलविदा कह दिया। उन्होंने बताया कि वह इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चेयरमैन का चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें जनता पर पूरा विश्वास है।
 मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व सपा नेता साबिर उस्ताद ने कहा कि हाजी रिजवान के सपा विधायक रहते और उनके बाद तक से लेकर आज तक समाजवादी पार्टी को मजबूती देने का काम किया। बीते विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को उन्होंने तन मन से चुनाव लड़ाया था और उन्हें आश्वस्त किया गया था कि वह आगामी निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी से चेयरमैन का टिकट दिया जाएगा, अब निकाय चुनाव आने पर उनके साथ सौतेला व्यवहार किया गया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनका अब इस पार्टी में दम घुट रहा है, जब उनकी कोई बात नहीं मानी गई। इसी को लेकर उन्होंने समाजवादी पार्टी को अलविदा कह दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने बिलारी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आवेदन किया है। इस दौरान मुख्य रूप से युवा नेता जावेद अंसारी, रिजवान अंसारी, आबिद अंसारी, मोहम्मद इदरीस अंसारी, जरीफ अहमद अंसारी आदि सहित अनेको समर्थक मौजूद रहे।