एसडीएम बिलारी के माध्यम से राज्यपाल महोदया को ज्ञापन
 एसडीएम बिलारी को ज्ञापन सौंपते बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान

बिलारी। प्रदेश में भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते कोरोना संकट बढ़ा, किसान,नौजवान, बुनकर और समाज के दूसरे कमजोर वर्गों की उपेक्षा, आरक्षण पर वार, कानून व्यवस्था ध्वस्त, समाजवादी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न,भ्रष्टाचार और घोटालों पर नियंत्रण नहीं,महिलाओं-बच्चियां  असुरक्षित, जनहित से उदासहीन सरकार पर कार्यवाही हो इसलिए बिलारी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान साहब के नेतृत्व में एसडीएम बिलारी के माध्यम से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन भेजा।
 ज्ञापन में मांग की गई कि उत्तर प्रदेश में आरजकता की स्थिति है। कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। हजारों मौतें हो रही हैं,अस्पतालों में इलाज की सुचारू व्यवस्था नहीं है। प्रदेश के दो मंत्री जान भी गंवा बैठे हैं और अन्य संक्रमित हो रहे हैं। वेंटिलेटर पीपीकिट के नाम पर घोटाला हो रहा है और स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रही हैं। किसान बदहाली का शिकार है। सरकार अभी तक गन्ना किसानों का बकाया अदा नहीं कर पा रही है    किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा वादा जो बीजेपी ने किया वह उसकी पोल खुलती नजर आ रहा है। बिजली का बिल, डीजल आदि के दाम बढ़ रहे हैं। हजारों किसान तंगहाली में आकर आत्महत्या कर रहे हैं। राज्य सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है । प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहा है। अभिभावकों से स्कूल बंदी के दिनों की भी फीस वसूल रहे हैं। स्कूल प्रबंधकों की मनमानी पर भी कोई रोक नहीं है सरकार की। बुनकरों का बिजली का बिल माफ भी नहीं कर रही और उनको पुराने बकाए के नाम पर प्रताड़ित किया है।अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके है। महिलाएं और बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हत्या, लूट, अपहरण का बाजार गर्म है। बदले की भावना से सांसद मोहम्मद आजम खान साहब और उनके परिवार पर फर्जी केस लगा कर देना उत्पीड़न किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता नेताओं पर भी पुलिस ने फर्जी मुकदमे लगा दिए हैं।इसके लिए समाजवादी पार्टी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। 
समाजवादी पार्टियों ने सरकार से मांग रखी
 1.ओलावृष्टि, अतिवृष्टि,बाढ़ से नष्ट फसलों के लिए किसानों की  क्षतिपूर्ति का तत्काल प्रबंध हो। 
2. गन्ना किसानों का बकाया और नियमानुसार और देय ब्याज का भुगतान शीघ्र अतिशीघ्र किया जाए।
3. बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि रोकी जाए। बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दी जाए। उनसे बकाया वसूली कोरोना संकट काल में रोकी जाए।
4. फर्जी एनकाउंटर बंद हो। हिरासत में मौतों की न्यायिक जांच हो।
5. छात्रों की पांच महीने लॉकडाउन अवधि की फीस माफ की जाए। बड़े स्कूलों में पात्र गरीब छात्रों को प्रवेश दिलाया जाए।
6. बी.एड व अन्य पाठ्यक्रमों में दलित छात्रों को निःशुल्क प्रवेश की पुरानी व्यवस्था लागू हो।
7. अपराधों की रोकथाम हो। खासकर महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं पर पुलिस-प्रशासन को प्रभावी एवं सख्त कार्यवाही के आदेश दिए जाए। अपराधियों की जमानत न हो इसके लिए अभियोजन पक्ष को
तस्दीक की जाए।
 8. सरकारी सेवाओं में वर्ग ख और ग के कर्मचारियों की संविदा पर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगे।
9. समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं का फर्जी केस लगाकर उत्पीड़न तत्काल बंद हो। जेल में बंद पूर्व मंत्री एवं सांसद मोहम्मद आजम खां और उनके परिवार को बदले की भावना से किया जा रहा उत्पीड़न बंद हो।
 10.जब तक राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए आजीविका की व्यवस्था न कर सके, उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाए
ज्ञापन में विधायक मोहम्मद फहीम इरफान,अमित यादव जिला अध्यक्ष युवजन सभा, देवेश शर्मा जिला सचिव, सद्दाम, कर्रार अली, लाल सिंह, वीरेंद्र, सत्तार, नफीस, शमीम इदरीशी, सौरव यादव, रविंद्र चौधरी, डॉ अबरार मलिक, मुकीम मलिक, सुलेमान पाशा, जहांगीर पाशा, महिपाल मोर्य, स्वराज मौर्य, सुनील पाल, हर्ष बाबू ,बेदराम मौर्य ,महेंद्र सिंह मौर्य ,रामपाल सिंह, बृजपाल सिंह, सलीम,डॉ० सोमपाल मौर्य विधानसभा अध्यक्ष महान दल, राहुल यादव, जागन सिंह मौर्य, राकेश कुमार मौर्य, अजीत पाल सिंह यादव, राहुल यादव,  राजाराम मौर्य, के पी यादव, चंद्रभान यादव, मनवीर सिंह यादव, मौलाना अली आजम, शौकीन खान, रशीद खान, सलमान खान, मोहम्मद रब्बानी, कपिल यादव, कलीम नूरी, चंद्रकेश यादव, गजराम सिंह वाल्मीकि, कपिल देव, अभिनव चौधरी आदि के हस्ताक्षर थे।

धरने में शामिल होने जा रहे सपाइयों को रोका तो विधायक ने जताया रोष 
 पुलिस से रोष जताते बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान

बिलारी । समाजवादी पार्टी के द्वारा कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर शामिल होने जा रहे हैं सपाइयों को पुलिस द्वारा रोके जाने पर बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने रोष जताया और कहा कि यह समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पर अत्याचार नहीं सहा जाएगा। जरूरत पड़ी तो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को उतारे हो जाएंगे, जेलें भर दी जाएंगी। विधायक बोले जिन पुलिसकर्मियों ने सपा कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन में आने से रोका है उनके खिलाफ जांच की जाए।