गाजियाबाद– विजयनगर थाने में लाए गए पत्नी से मारपीट के आरोपी ने अपनी ही शर्ट का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस कस्टडी में हुई इस मौत के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शमशेर नाम के आरोपी को पत्नी से शराब पीकर मारपीट के मामले में पुलिस, विजय नगर थाने लेकर आई थी। शराब के नशे में ही आरोपी ने आत्महत्या का प्रयास किया,आरोपी को अस्पताल ले जाया गया,लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। लेकिन सवाल ये है कि थाने में पुलिस सुरक्षा के बीच एक आरोपी ने हवालात में फंदा लगा लिया, और पुलिसकर्मियों को कानों कान भनक तक कैसे नहीं लगी?शमशेर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शमशेर की पत्नी और पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
0 टिप्पणियाँ