नैनीताल– होटल एसोशिएसन से जुड़़े लोगों का कहना कि इतने सख्त नियमों के साथ वे कारोबार शुरू नहीं कर सकते हैं। गाइडलाइन में ढील मिलने के बाद ही होटल खोलने पर विचार किया जाएगा। नैनीताल-रामनगर और आसपास करीब 700 से अधिक होटल और रिजॉर्ट है। लॉकडाउन के कारण ये पिछले पांच महीने से बंद पड़े हैं। इससे करीब 35 हजार से ज्यादा लोगों के सामने रोजीरोटी का संकट बना है। अनलॉक-4 के बाद होटल कारोबार से जुड़े लोगों को रोजगार वापस मिलने की उम्मीद थी लेकिन फिलहाल ये अरमान पूरा होता नहीं दिख रहा है। नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शाह कहते हैं कि इतने सख्त नियमों के साथ होटल खोलने का कोई मतलब नहीं है। पहले भी हम शासन-प्रशासन के सामने अपनी मांग रख चुके हैं। छूट के नाम पर कोरोना जांच का समय 72 घंटे से 96 कर दिया गया है। इससे कोई अंतर नहीं पड़ेगा। ऐसे में होटल खोलकर कर्मचारियों का वेतन निकालना भी मुश्किल होगा। इसलिए हमने फैसला किया है कि अभी होटल नहीं खोले जाएंगे। रामनगर रिजॉर्ट्स और होटल एसोसिएशन अध्यक्ष हरि सिंह मान ने बताया कि कॉर्बेट की आत्मा ढिकाला है। 15 नवम्बर के बाद ही ढिकाला जोन खुलेगा। इसके बाद ही रामनगर के रिजॉर्ट्स व होटल खुल सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ