बिलारी। सोमवार को नगर स्थित बाजार मोहल्ला दिल्ली फैशन कलेक्शन के संचालक मोहम्मद सरताज मलिक ने कहा कि 14 सितंबर यानी राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है, हिंदी मात्र एक भाषा नहीं बल्कि यह हमारी मातृभाषा है, इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सभा द्वारा 14 सितंबर 1950 को हिंदी भाषा को भारत गणराज्य की आधिकारिक भाषा अर्थात राजभाषा के रूप में अंगीकार किया गया। प्रतिवर्ष विभिन्न सरकारी संस्थाओं एवं शिक्षण संस्थाओं एवं अन्य हिंदी प्रेमी संगठनों द्वारा नंबर के महीने में हिंदी पखवाड़े का आयोजन होता है, जिसके अंतर्गत यह संस्थान हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए अपने संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करते हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग हिंदी में अपनी भूमिका सही तरह से नहीं निभाते हैं जो कि गलत है, हिंदी हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भाषा है और हमें हिंदी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना चाहिए।