प्रमाण पत्र फाड़ती पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रियंका श्रीवास्तव
प्रमाण पत्र फाड़ती पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रियंका श्रीवास्तव
 
लखनऊ। गोमती नदी के तट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सपाई राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मना रहा थे। इस दौरान सपा नेत्री एवं लोहिया वाहिनी की पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रियंका श्रीवास्तव और सपा नेत्री मंजू यादव अपने साथियो के साथ अपनी मार्गशीट, प्रमाणपत्र वैगेरह गोमती तट में विसर्जित कर मुहिम को समर्थन करते वक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 
सपा नेत्री प्रियंका श्रीवास्तव का कहना है कि यह सरकार युवा विरोधी है ,बेरोजगारी अपने ऐतिहासिक चरम पर है जिससे छात्र आत्महत्या जैसे गलत कदम को उठाने को मजबूर हो रहे हैं। गलत तरीके से थोपी गयी नोटबंदी और जीएसटी ने पूरे देश का बेड़ागर्क कर दिया, रहा पूरा कसर कोरोना काल मे की गई गलतियों ने पूरा कर दिया। आज बेरोजगार युवा आक्रोशित है , सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर अपनी आवाज़ बुलंद कर रहा है जिसे सरकार दबाने का प्रयास कर रही है और  अब नया फरमान योगी सरकार ने नौकरी में पहले पांच साल संविदा पर रखकर धोखा किया है, जिसका अब बदला युवा अब सरकार को अलविदा कर के लेगा। आगे कहा कि पूर्व में 69 हज़ार शिक्षक भर्ती घोटाले का जख्म अभी भरा भी नहीं था कि काला कानून जबरिया थोपने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जिसके खिलाफ युवा अब मुखर हो रहे हैं। वो अपने हक और हुक़ूक़ के लड़ाई के लिए आर- पार का मूड बना चुके हैं। हम उन सभी बेरोजगार युवावों के साथ युवा कांग्रेस कंधे से कंधा और कदम से कदम मिला कर तानाशाही सरकार का विरोध तब तक करते रहेंगे जब तक संविदा वाला काला कानून वापस नहीं लिया जाता
सपा नेत्री मंजू यादव ने कहा कि रोजगार की मांग करने पर मुख्यमंत्री जी छात्रों पर पुलिसिया तांडव करा कर भयाक्रांत करने का काम कर रहे है, जिससे यूपी का युवा बिल्कुल डरने वाले नही आने वाले समय में यही युवा सरकार को सत्ता से जमींदोज करने का काम करेंगे।इलाहाबाद का छात्र राजीव पटेल बेरोजगारी के कारण अपने घर वालों को पत्र लिख कर आत्महत्या कर लेता है। इस मौत का जिम्मेदार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार है। रोजगार देने के नारे के साथ आई सरकार को रोजगार देने के बजाय छीनने का काम किया है , जिसका माकूल जवाब दिया जाएगा।