बिलारी। कोरोना वायरस के कारण छह माह के बाद लगे संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसएसपी ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकर जनता की समस्याएं और शिकायतें सुनीं,सभी शिकायतों के स्थलीय गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण की हिदायत दी। स्थानीय प्रशासन ने इस अवसर पर कोरोना वायरस से बचाव के समुचित प्रबंध किए थे। सभी के हाथों को सैनिटाइज कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद रही कोरोना की स्वैच्छिक जांच की।डीएम, एसएसपी और फरियादियों के बीच में मेडिकेटेड पॉलिथीन लगाई गई थी। फरियादियों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अंदर जाने दिया गया। एसडीएम प्रबुद्ध सिंह, तहसीलदार प्रभा सिंह,सीओ महेंद्र कुमार शुक्ल, सीएमएस डॉ संदीप गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी, कोतवाल मैनाठेर रामवीर सिंह, बिलारी के मदन मोहन चतुर्वेदी, क्षेत्रीय वन अधिकारी ए आर आर्य, एडीओ कृषि एस. सिंह, एसडीओ विद्युत विश्वजीत चौधरी, प्रधानाचार्य रामकिशन आदि मौजूद रहें।