लखनऊ– न्यूजीलैण्ड के होटल में नौकरी  लगवाने का दावा कर आंध्र प्रदेश के तीन युवकों को बदमाशों ने लखनऊ बुलाया था। पारा स्थित एक होटल में ठगों ने युवकों से मुलाकात कर नौकरी से जुड़ी औपचारिकता पूरी कराईं। युवकों का भरोसा जीतने के बाद बदमाशों ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर युवकों को पिला दिया। उनके बेहोश होते ही आरोपी होटल के कमरे में रखे 15 लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गये। पीड़ितों ने पारा कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फेसबुक से हुई थी  पहचान गोदावरी पूर्व येरीकौण्डा निवासी राज कुमार मदाला के मुताबिक अप्रैल महीने में उनकी फेसबुक आईडी पर न्यूजीलैण्ड के नामचीन होटल में नौकरी की पोस्ट आई थी। जिसमें दो मोबाइल नम्बर दिये हुये थे। पोस्ट रमी गुप्ता की फेसबुक आईडी से की गई थी। राज कुमार ने रमी को फोन मिलाया। बातचीत के दौरान रमी ने बताया कि उसके परिचित रवी कुमार एयर इण्डिया में मैनेजर के पद पर लखनऊ में तैनात हैं। रवी की विदेश के कई होटलों में अच्छी पकड़ है। जिनके जरिये आसानी से नौकरी और वीजा मिल जायेगा। राज कुमार ने विदेश में नौकरी लगने की बात दोस्त भानू प्रकाश और अविनाश को बताई। जिस पर वह लोग भी न्यूजीलैण्ड जाने को तैयार हो गये। अनलॉक तीन शुरु होने के बाद रमी गुप्ता ने राज कुमार और उसके दोस्तों को लखनऊ आ कर आगे की बात करने के लिये कहा। रमी गुप्ता ने वीजा समेत अन्य मदों प्रति व्यक्ति पांच से छह लाख रुपये का खर्च बताया था। जिसे देने के लिये राज कुमार और उसके साथियों ने डिमांड ड्राफ्ट और चेक तैयार किये थे। मगर, रमी ने नगद रुपये देने का दबाव बनाते हुये लखनऊ आकर मिलने के लिये कहा। राज कुमार ने ऑनलाइन पारा तिकुनिया स्थित डीडीएस लॉन में तीन कमरे बुक कराये। 11 सितंबर को लखनऊ पहुंच कर उन्होंने रमी को फोन किया। जिसके बाद आरोपी होटल में राज कुमार, भानू प्रकाश और अविनाश से मिलने पहुंचा था। रमी गुप्ता ने वीजा समेत अन्य मदों प्रति व्यक्ति पांच से छह लाख रुपये का खर्च बताया था। जिसे देने के लिये राज कुमार और उसके साथियों ने डिमांड ड्राफ्ट और चेक तैयार किये थे। मगर, रमी ने नगद रुपये देने का दबाव बनाते हुये लखनऊ आकर मिलने के लिये कहा। राज कुमार ने ऑनलाइन पारा तिकुनिया स्थित डीडीएस लॉन में तीन कमरे बुक कराये। 11 सितंबर को लखनऊ पहुंच कर उन्होंने रमी को फोन किया। जिसके बाद आरोपी होटल में राज कुमार, भानू प्रकाश और अविनाश से मिलने पहुंचा था। होटल के कमरा नम्बर 108 में 11 सितंबर को रमी के साथ एयर इण्डिया में मैनेजर होने का दावा करने वाला रवी कुमार भी आया था। राज कुमार के मुताबिक रवी के पास एयर इण्डिया का पहचान पत्र भी था। जिसे देखने के बाद राज कुमार और उनके साथी भरोसा कर बैठे। बातचीत के दौरान रवी ने बताया कि उन्हें लखनऊ से मुम्बई जाना होगा। जहां पर न्यूजीलैण्ड का वीजिटिंग वीजा दिया जायेगा। न्यूजीलैण्ड पहुंचते ही होटल वाले वीजिटिंग वीजा को वर्किंग वीजा में तब्दील कर देंगे। इतना कहने के बाद आरोपियों ने युवकों से रुपये मांगे। राज कुमार ने वीजा मिलने के बाद रुपये देने की बात कही। इस पर रमी ने झांसे में फंसाते हुये राज कुमार से कहा कि तुम रुपये दिखा दो। जिससे हमें भरोसा हो जाये। यह बात सुन कर राज कुमार, अविनाश और भानू ने बैग खोल कर उन्हें रुपये दिखा दिये। पीड़ित के अनुसार बैग में रखे रुपये देखने के बाद रमी और रवी ने कोरोना टेस्ट के लिये एक दिन और रुकने के लिये कहा। इस बीच उन्हें कोल्ड ड्रिंक पीने के लिये दी गई। जिसे पीते ही अविनाश और भानू प्रकाश बेहोश हो गये। राज कुमार के मुताबिक उसने थोड़ी सी ही कोल्ड ड्रिंक पी थी। दोस्तों को बेहोश देख कर उसने बदमाशों का विरोध किया। जिस पर रमी और रवी ने भारी चीज से राज कुमार के सिर पर वार कर उसे बेहोश कर दिया। वारदात के 24 घंटे बाद होश आने पर युवकों को कमरे में सामान बिखरा मिला। वहीं, बैग में रखे 15 लाख रुपये और राज कुमार का मोबाइल फोन भी गायब था। युवकों के होश में आने के बाद होटल कर्मियों की मदद से पारा पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने होटल के सीसी फुटेज खंगाले। इंस्पेक्टर पारा त्रिलोकी सिंह ने बताया कि रमी गुप्ता और रवी कुमार के खिलाफ अमानत में खयानत, जहर देने और धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।