भोपाल साइबर पुलिस ने 2 दिन पहले एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जिसमें परिवार के ही कुछ लोग शामिल थे। इस गिरोह में मुख्य रूप से 3 लोग शामिल हैं, जिसमें ब्वॉयफ्रेंड, मंगेतर और साली है। तीनों ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर 10 हजार लोगों को चूना लगाया है।
डेविड जाटव है गिरोह का मुखिया
पुलिस के अनुसार डेविड कुमार जाटव इस गिरोह का मुखिया है, जो स्विफ्टफायनेंस के नाम से एक आईटी कंपनी चलाता है। डेविड कुमार जाटव ने ऑनलाइन वेब डिजाइनिंग का कोर्स किया है। यह फर्जी वेबसाइट ग्राहकों को लोन देने के लिए बनाता था। इसके साथ ही यह ऑनलाइन विज्ञापन गूगल ऐड पर देता था। इस काम के लिए इसने यूपी के नोएडा में 2 कॉल सेंटर खोल रखे थे। यहां 25-30 लड़कियों को कॉल करने के लिए रखा था।
0 टिप्पणियाँ