कोरोना काल लॉकडाउन के समय देशभर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों की कई प्रकार से मदद की पर बिलारी मैं सामाजिक कार्यकर्ता संगठन/संस्थान के उपक्रम में बनी एंटी कोरोना टास्क फोर्स ने एक अलग ही आयाम बनाया नगर बिलारी में नोमान जमाल के नेतृत्व में बनने वाली यह टीम देशभर के 7 राज्यो में यूनिट बनाने में सफल हुई और फिर लॉकडाउन में हर तरह की मदद जरूरतमंदों तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया। टास्क फोर्स ने रक्तदान श्रमदान, भोजन दान, कच्चा राशन, दवाइयों का वितरण, मास्क सैनिटाइजर का वितरण, प्रवासी मजदूरों को जरूरी चीजें ,नकद धनराशि का वितरण, प्रशासनिक मदद, लगातार जानवरों का भोजन वितरण,कई राज्यों में फंसे हुए लोगों के लिए प्रशासनिक अनुमति इत्यादि कामों को लगातार कई माह तक अंजाम दिया।
जिसके फलस्वरूप कई संस्थाओं ने उन्हें कोरोना वारियर के रूप में सम्मान दिया इसी क्रम में आज बिलारी तहसील के उप जिला अधिकारी प्रबुद्ध सिंह ने भी इस टास्क फोर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया व नोजवानो के काम को सराहते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की सम्मान के इस कार्यक्रम में नोमान जमाल,सकलेन रजा,आरिफ जमाल, अभिनव चौधरी,प्रशांत गुप्ता,हम्माद सैफी,कलीम नूरी,एजाज मसूदी, जरीफ अंसारी,बबलू मसूदी,शाने आलम शान,मरगूब पाशा, तनवीर सीटू,नूरुद्दीन, रेहान सिद्दीकी, औलिया निजाम,इरशाद मलिक, इत्यादि ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। इससे पूर्व भी एंटी कोरोना टास्क फोर्स को भाजपा सांसद मनोज तिवारी और विधायक बिलारी मोहम्मद फहीम इऱफान द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ