Ad Code

Responsive Advertisement

अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, ऑनलाइन शिक्षा को बताया अव्यावहारिक।


समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि ऑनलाइन एजुकेशन बिना कंप्यूटर, लैपटॉप और स्मार्टफोन के बिना काम नहीं कर सकता है। राज्य में केवल 27 फीसदी बच्चों के पास ही लैपटॉप या स्मार्टफोन है। राज्य में आधे से ज्यादा बच्चों के पास बिजली नहीं है।

नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav) ने शनिवार को कहा कि कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes in UP) चलाना अव्याहारिक है. आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने बिना सोचे समझे नोटबंदी (Demonetization) और जीएसटी (GST) को लागू किया उसी तरह से ऑनलाइन शिक्षा को भी लागू किया जा रहा है. इसका परिणाम अच्छा नहीं है।

बताया अव्यावहारिक कदम

यह अव्यावहारिक कदम है. उन्होंने ये भी कहा ऑनलाइन एजुकेशन बिना कंप्यूटर, लैपटॉप और स्मार्टफोन के बिना काम नहीं कर सकता है. राज्य में केवल 27 फीसदी बच्चों के पास ही लैपटॉप या स्मार्टफोन है. राज्य में आधे से ज्यादा बच्चों के पास बिजली नहीं है. इसके अलावा इंटरनेट कनेक्शन भी नहीं है. साथ ही छात्रों के सामाजिक-आर्थिक स्तर में भी अंतर है. इसलिए ऑनलाइन एजुकेशन आसान नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ